जोहार हिंदुस्तान | पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना जिले में 1433 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 6 महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के पूरा होने से पटना ग्रामीण क्षेत्र की यातायात व्यवस्था, धार्मिक-सांस्कृतिक धरोहर और बुनियादी सुविधाओं में ऐतिहासिक बदलाव आने की उम्मीद है।
कौन-कौन सी योजनाओं का हुआ शिलान्यास?
1. दीदारगंज–फतुहा–बख्तियारपुर–करजान पथ का 4-लेन में चौड़ीकरण।
2. बख्तियारपुर–बाढ़–मोकामा पथ का अथमलगोला से मोकामा चौक तक चौड़ीकरण।
3. बाढ़ स्थित उमानाथ मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण और नागरिक सुविधाओं का विकास।
4. उमानाथ मंदिर के समीप श्मशान घाट का विकास एवं विद्युत शवदाह गृह का निर्माण।
5. बख्तियारपुर में हिदायतपुर और मंझौली के बीच धोबा नदी पर पुल का निर्माण।
6. वाटर ड्रेनेज निर्माण कार्य।
क्या होगा फायदा?
इन योजनाओं से पटना ग्रामीण क्षेत्र की कनेक्टिविटी और यातायात व्यवस्था सुगम होगी।
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
ग्रामीण इलाकों में बुनियादी ढांचे और नागरिक सुविधाओं का स्तर ऊंचा होगा।
नए पुल और चौड़ीकरण से लोगों की यात्रा का समय बचेगा और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा प्रगति यात्रा के दौरान जिन योजनाओं की घोषणा की गई थी, उन्हें रिकॉर्ड समय में स्वीकृत कर काम शुरू कर दिया गया है। हमारी सरकार हर घोषणा को पूरा करने के लिए संकल्पित है। इन परियोजनाओं से विकास की रफ्तार और तेज होगी और लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
बड़ा असर
इन 6 योजनाओं से पटना ग्रामीण इलाका न केवल सड़क और पुल की आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्रों का भी कायाकल्प होगा। विकास की यह पहल आने वाले वर्षों में आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूपांतरण की आधारशिला साबित हो सकती है।