जोहार हिंदुस्तान डेस्क | रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार देर शाम प्रदेश युवा कांग्रेस ने एक ऐतिहासिक मशाल रैली निकालकर चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया। यह रैली प्रदेश निर्वाचन आयोग कार्यालय तक निकाली गई, जिसमें सड़कों पर हजारों युवा मशालें लिए वोट चोरी के खिलाफ नारेबाज़ी करते नज़र आए।
मसाला जुलूस में शामिल लोगों द्वारा “वोट चोर – गद्दी छोड़” और “लोकतंत्र बचाओ – संविधान बचाओ” जैसे नारों से राजधानी की फिज़ा गूंज उठी। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि हाल के चुनावों में वोट चोरी कर जनता के जनादेश को छीनने का प्रयास हुआ है, और चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध रही है।
इस रैली का नेतृत्व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और पूरी प्रदेश इकाई ने किया। नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का मत सर्वोपरि है, और अगर चुनाव निष्पक्ष नहीं होंगे, तो लोकतंत्र का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।
नेताओं ने अपने संबोधन में चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा, “चुनाव आयोग पूरी तरह से बेनक़ाब हो चुका है। अब समय आ गया है कि जनता और युवा मिलकर वोट की रक्षा के लिए निर्णायक लड़ाई लड़े।”
युवा कांग्रेस ने घोषणा की कि यह आंदोलन यहीं नहीं रुकेगा, बल्कि पूरे देश में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए और बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किए जाएंगे।