जोहार हिंदुस्तान | झारखंड : लोहरदगा के सदर अस्पताल में भर्ती एक गरीब आदिवासी मरीज के परिवार के चेहरे पर आज मुस्कान लौट आई। तीन दिनों से अस्पताल की लापरवाही और आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस परिवार को JoharHindustan की खबर के बाद राहत मिली।
घटना कुछ इस तरह है कि एक आदिवासी मरीज गंभीर बीमारी से पीड़ित होकर सदर अस्पताल में भर्ती था। उसकी मां और छोटे-छोटे बच्चे उसके साथ अस्पताल में थे। लेकिन अस्पताल के एक्स-रे मशीन के खराब होने से लगातार तीन दिनों तक जरूरी जांच नहीं हो पा रही थी। परिजनों की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर थी कि वे बाहर जाकर जांच करवाने में असमर्थ थे।
जब JoharHindustan ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया, तो खबर सीधे भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और बिहार सरकार के पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह के पुत्र अजातशत्रु तक पहुंची। खबर पढ़ने के बाद अजातशत्रु ने तुरंत मदद करने का निर्णय लिया और भाजपा युवा मोर्चा लोहरदगा जिला अध्यक्ष बाल्मीकि कुमार और युवा समाजसेवी सचिन कुमार को अस्पताल भेजा और..
पत्रकार इमरान हुसैन की मौजूदगी में मरीज की मां को आर्थिक सहयोग दिया गया, मदद पाकर मरीज की मां की आंखों में आंसू थे। उन्होंने भावुक होकर कहा
“इस संकट की घड़ी में जो मदद हमें मिली है, वह जीवनभर याद रहेगी। अजातशत्रु और उनके प्रतिनिधियों और पत्रकार का हम दिल से आभार व्यक्त करते हैं।”
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मीडिया अगर हक और इंसाफ़ की आवाज़ जब ईमानदारी से उठाती है, तो बदलाव संभव है। JoharHindustan आगे भी ऐसे जरूरतमंदों की आवाज़ बनता रहेगा।