जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा/झारखंड: लोहरदगा–गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन की एक अहम बैठक आज दिनांक 25 दिसंबर 2025 को एसोसिएशन के संरक्षक सह पूर्व राज्यसभा सांसद माननीय धीरज प्रसाद साहू के थाना टोली स्थित आवास साहू सदन में संपन्न हुई। बैठक में ट्रक मालिकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो 1 जनवरी 2026 से बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए पूरी तरह ठप कर दिया जाएगा।
बैठक की शुरुआत में सभी ट्रक मालिकों की सहमति से वरिष्ठ इंटक नेता एवं समाजसेवी हाजी शकील अंसारी तथा डॉ. लाल अजय नाथ शाहदेव को लोहरदगा–गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सह संरक्षक पद पर मनोनीत किया गया।
बैठक में ट्रक मालिकों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ अवांछित तत्व एक गुट बनाकर लगातार एसोसिएशन के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में 23 दिसंबर को एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अभय कुमार सिंह पर जानलेवा हमला किया गया। साथ ही एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों को भी लगातार धमकियां दी जा रही हैं, जिससे ट्रक व्यवसाय सुचारु रूप से नहीं चल पा रहा है।
ट्रक मालिकों ने एक स्वर में आरोप लगाया कि हिंडाल्को कंपनी के कर्मचारी राकेश शर्मा उर्फ गोपू द्वारा लंबे समय से ट्रक मालिकों का शोषण किया जा रहा है। नंबर लगाने, ट्रांसफर और अन्य मुद्दों के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है तथा झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की जाती है।
इस मुद्दे को लेकर ट्रक मालिकों ने करीब 400 ट्रक ऑनरों के हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र कंपनी को सौंपा है, जिसमें स्पष्ट रूप से मांग की गई है कि राकेश शर्मा उर्फ गोपू को अविलंब लोहरदगा, गुमला एवं लातेहार जिले से स्थानांतरित किया जाए। चेतावनी दी गई है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो 1 जनवरी से सभी ट्रकों का परिचालन बंद कर दिया जाएगा।
इसके अलावा सैकड़ों ट्रक मालिकों ने पुलिस अधीक्षक, लोहरदगा को भी लिखित आवेदन देकर कोषाध्यक्ष अभय कुमार सिंह पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच तथा उन पर दर्ज झूठे मुकदमे को रद्द करने की मांग की है।
बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के संरक्षक धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि ट्रक मालिकों की मांगें पूरी तरह जायज हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 5–6 वर्षों से संबंधित कर्मचारी को हटाने की मांग की जा रही है, लेकिन कंपनी अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। यदि इस बार भी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और बड़ा रूप ले सकता है।
वहीं हाजी शकील अंसारी ने ट्रक मालिकों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डॉ. लाल अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि यदि कंपनी ने ट्रक मालिकों की मांगें नहीं मानीं तो उग्र और जोरदार आंदोलन किया जाएगा तथा लोहरदगा के अमन-चैन से खिलवाड़ करने वालों का कानूनी रूप से विरोध होगा।
बैठक में कंपनी द्वारा एग्रीमेंट के अनुसार ट्रिप नहीं दिए जाने का मुद्दा भी उठाया गया। गुरूदरी माइंस सहित अन्य माइंस से जुड़े मामलों पर कंपनी से जवाब लेने का निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
विधायक प्रतिनिधि निशित जायसवाल, समाजसेवी उदय गुप्ता, एसोसिएशन अध्यक्ष कवलजीत सिंह, सचिव मुद्रिका यादव, रहमान अंसारी, रोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अभय सिंह, सह सचिव बरज सिंह, सलाहकार समिति सदस्य संतोष साहू, पिंटू मित्तल, रामाशीष साहनी, सह कोषाध्यक्ष मोहम्मद इरफान, उपाध्यक्ष मनीष सिंह, मोहम्मद इरशाद, सह सचिव मुन्ना खान सहित अन्य ट्रक ऑनर एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
