जोहार हिंदुस्तान | चंदवा/लातेहार: चंदवा प्रखंड के कमता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने लुकूईया–चांपी पथ स्थित नवनिर्मित ट्रामा सेंटर को तत्काल चालू कराने की मांग करते हुए उपायुक्त उत्कर्ष कुमार गुप्ता को पत्र भेजा है। उनका कहना है कि यह ट्रामा सेंटर करीब एक वर्ष पहले बनकर तैयार हो गया था, लेकिन आज तक शुरू नहीं हो पाया है, जिसके कारण गंभीर मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल पा रहा है।
अयुब खान ने अपने पत्र में लिखा कि चंदवा प्रखंड दुर्घटना जोन माना जाता है। यहां सड़क हादसों, गिरने, वाहनों की टक्कर और अन्य गंभीर घटनाओं में घायल मरीजों को तत्काल ट्रामा ट्रीटमेंट की आवश्यकता होती है। इसके बावजूद ट्रामा सेंटर बंद रहने से मरीजों को मजबूरन लातेहार सदर अस्पताल या रिम्स (रांची) रेफर किया जाता है। कई बार मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।
उन्होंने कहा कि ट्रामा सेंटर शुरू हो जाने पर यह पूरे प्रखंड ही नहीं, बल्कि जिले के गंभीर मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। इससे न केवल त्वरित इलाज मिल सकेगा, बल्कि मरीजों के परिजनों पर होने वाला लाखों रुपए का अतिरिक्त खर्च भी बचेगा।
अयुब खान ने उपायुक्त से ट्रामा सेंटर में एक डॉक्टर, एक ड्रेसर, एक एएनएम और एक एंबुलेंस की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि इसे जल्द से जल्द चालू किया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की थोड़ी सी पहल सैकड़ों लोगों की जिंदगी बचा सकती है। इसलिए ट्रामा सेंटर को तत्काल संचालन में लाना बेहद जरूरी है।
