जोहार हिंदुस्तान डेस्क | नई दिल्ली स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में Association of Muslim Professionals (AMP) की ओर से 3-दिवसीय National Consultative Meeting का आयोजन किया गया।
इस बैठक में AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने विशेष रूप से शिरकत की।
इस अवसर पर असद्ओदुदीन ओवैसी ने मुस्लिम समुदाय के शैक्षणिक (Educational) और आर्थिक (Economic) सशक्तिकरण के लिए तैयार किए गए 25-वर्षीय रोडमैप पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
उन्होंने कहा कि शिक्षा और आर्थिक मजबूती ही समुदाय की प्रगति की असली कुंजी है और इस दिशा में संगठित प्रयासों की जरूरत है।
बैठक में देश के विभिन्न हिस्सों से आए सांसद, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता और समुदाय के अन्य जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान AMP ने इस 25-वर्षीय योजना के तहत शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट, रोजगार, उद्यमिता और सामाजिक विकास से जुड़े ठोस कदमों पर चर्चा की।
यह बैठक 3 दिनों तक चलेगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों और योजनाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श होगा।