नई दिल्ली : AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद के मानसून सत्र के दौरान पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। ओवैसी ने सीधे तौर पर सवाल उठाते हुए कहा..
❝ वो गोरा कौन होता है जो व्हाइट हाउस में बैठकर हमारे देश के लिए सीज़फायर का ऐलान करता है? क्या भारत की विदेश नीति अब वॉशिंगटन से तय होगी? ❞
पहलगाम हमला और राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल
सांसद ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी केंद्र सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आख़िर किसके आदेश पर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हटाई गई थी, जिससे आतंकवादियों को हमला करने का मौका मिला।
उन्होंने यह भी पूछा कि..
क्या इस मामले में कोई जांच शुरू की गई है?
क्या किसी जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई हुई है?
सीज़फायर का निर्णय भारत सरकार ने लिया या अमेरिका के दबाव में हुआ?
अमेरिका व्यापार बचा रहा है, भारत की सुरक्षा क्यों खतरे में?
ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि “ट्रंप हों या बाइडेन, अमेरिका अपने व्यापार को बचाने के लिए सीज़फायर चाहता है। लेकिन क्या भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिकों की जान को व्यापार के लिए दांव पर लगा सकता है?”
उन्होंने केंद्र से मांग की कि आतंकवाद, पाकिस्तान की नीति और अमेरिका के हस्तक्षेप जैसे संवेदनशील मुद्दों पर सरकार को पारदर्शी और स्पष्ट नीति अपनानी चाहिए।
पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में राजनीतिक गर्मी बढ़ गई है। विपक्ष केंद्र सरकार से राष्ट्रीय सुरक्षा, कूटनीति और बाहरी दबावों को लेकर स्पष्ट जवाब चाहता है। अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में सरकार इन सवालों का किस तरह जवाब देती है।