जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा/झारखंड: लोहरदगा जिला के कैरो थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार के साथ पार्टी कर रहे तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया है। इनके पास से 12 बोर का देशी कट्टा, लूटी गई स्कूटी, मोबाइल फोन और DSLR कैमरा बरामद किया गया है।
दिनांक 29 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को सूचना मिली थी कि खास अम्बवा मैदान में दो लड़के बैठे हुए हैं और उनके पास पिस्टल है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस अधीक्षक, लोहरदगा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
छापामारी के दौरान पुलिस ने मौके से दो नाबालिगों को पकड़ा, जिनके पास से लाल रंग की TVS NTORQ स्कूटी (रजिस्ट्रेशन JH01GJ-6448), 12 बोर का देशी कट्टा और POCO C75 मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में किसी भी तरह का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।
पूछताछ के दौरान नाबालिगों ने स्वीकार किया कि 14 दिसंबर 2025 को अम्बवा-बिठा मोड़ के पास उन्होंने अपने एक अन्य नाबालिग साथी के साथ मिलकर नंदनी डैम से पिकनिक मना कर लौट रहे पांच युवकों से हथियार दिखाकर लूटपाट की थी। इस दौरान
NIKON DSLR कैमरा (मॉडल D5600), मोबाइल फोन और 200 रुपये नकद लूटे गए थे। इस लूट कांड को लेकर पहले से ही कैरो थाना कांड संख्या 68/25 दर्ज था। नाबालिगों की निशानदेही पर पुलिस ने तीसरे नाबालिग को भंडरा थाना क्षेत्र से निरुद्ध किया और उसके पास से लूटा गया DSLR कैमरा भी बरामद कर लिया गया।
बरामद हथियार को लेकर कैरो थाना कांड संख्या 75/25 दर्ज किया गया है। तीनों नाबालिगों को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड होम भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।
जब्त सामग्री
12 बोर का देशी कट्टा (लकड़ी का बट लगा)
TVS NTORQ स्कूटी (JH01GJ-6448)
NIKON DSLR कैमरा (D5600)
POCO C75 मोबाइल फोन
छापामारी टीम में शामिल अधिकारी
श्रद्धा केरकेट्टा – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लोहरदगा
संदीप रंजन – पुलिस उपाधीक्षक सह अंचल निरीक्षक, किस्को
कुंदन कुमार रवानी – थाना प्रभारी, कैरो
अमित कुमार मुर्मू – पु.अ.नि., कैरो थाना
रंजन कुमार सिंह – स.अ.नि.
पंचानन्द गोप – स.अ.नि.
कैरो थाना सशस्त्र बल
