जोहार हिंदुस्तान | नई दिल्ली : नोएडा में गाजियाबाद के टाइल्स व्यापारी के बेटे शशांक गुप्ता के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपहरण की मास्टरमाइंड एक महिला निकली है, जिसने पहले युवक से दोस्ती की और फिर उसे फंसाकर किडनैप करा लिया।
जानकारी के अनुसार, निशा उर्फ प्रीति नामक महिला ने शशांक गुप्ता से फोन पर दोस्ती की। इसके बाद मिलने के बहाने उसे नोएडा बुलाया। वहां पहले से मौजूद प्रीति के साथियों ने शशांक को किडनैप कर लिया और कन्नौज जिले में बंधक बनाकर रखा।
अपहरणकर्ताओं ने शशांक के परिवार से 4 करोड़ रुपये फिरौती की मांग की।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण में शामिल 5 आरोपियों — मोहित गुप्ता, आलोक यादव, निमय शर्मा, श्याम सुंदर और सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों में से मोहित और आलोक पर भारी कर्ज था। कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने व्यापारी पुत्र का अपहरण करने की साजिश रची थी।
फिलहाल मुख्य आरोपी महिला निशा उर्फ प्रीति और उसका साथी अंकित फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है और लोग अब रिश्तों और नई पहचान पर भरोसा करने से पहले सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।