जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : युगांतर भारती और दामोदर क्षेत्र विकास ट्रस्ट के जिला संयोजक बाल कृष्णा सिंह एवं रामस्वारथ साहू ने मंगलवार को लोहरदगा उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद को 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा। यह ज्ञापन दामोदर नदी के उद्गम स्थल चुल्हापानी और सलगी पंचायत क्षेत्र के विकास को लेकर दिया गया।
ज्ञापन में बताया गया कि चुल्हापानी को झारखंड सरकार ने पहले ही पर्यटन स्थल के रूप में चिन्हित कर रखा है। यहां प्रतिदिन श्रद्धालु और पर्यटक लोहड़ी बाबा के दर्शन और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने पहुंचते हैं। लेकिन अब तक बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।
संयोजकों ने कहा कि यदि 9 सूत्री मांगों को लागू किया जाता है तो क्षेत्र में पर्यटन को नई पहचान मिलेगी और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
प्रमुख मांगें
चुल्हापानी और सलगी पंचायत में सड़क, बिजली और पेयजल की सुविधा
श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए विश्राम स्थल और सुरक्षा व्यवस्था
दामोदर नदी उद्गम स्थल की साफ-सफाई और संरक्षण
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक संरचनाओं का निर्माण
क्षेत्र के विकास से खुलेगा नया रास्ता
ज्ञापन में जोर देकर कहा गया कि योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीण विकास, पर्यटन में वृद्धि, और आर्थिक अवसरों का विस्तार संभव होगा। साथ ही, लोहरदगा जिला को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी।