जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा/झारखंड: गुमला जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल आंजन धाम में आंजनधाम महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। आंजन धाम सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव में माता अंजनी एवं बाल हनुमान की विधिवत विशेष पूजा-अर्चना की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा सांसद का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि आंजनधाम महोत्सव केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह आस्था, संस्कृति, सामाजिक एकता और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर आंजन धाम आकर वे स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं।
सांसद ने कहा कि आंजन धाम एवं पूरे क्षेत्र का समग्र विकास करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है और वे इसे पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ते हैं।
महोत्सव के दौरान आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम में बनारस से आए प्रसिद्ध भजन गायक आदर्श मिश्रा एवं वर्षा कच्छप ने भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। सांसद सुखदेव भगत ने भजन कलाकारों एवं आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
इस दौरान सांसद ने माता अंजनी और बाल हनुमान की विधिवत पूजा-अर्चना की तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने लोगों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम में सांसद के साथ कांग्रेस नेता आलोक कुमार साहू, सत्यजीत सिंह, संतोष गुप्ता उर्फ गुड्डू, पवन गौतम, कुणाल अभिषेक, मोती चौबे, अमित साहू, वीरेंद्र यादव सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे। पूरे आयोजन के दौरान आंजन धाम भक्ति, श्रद्धा और उत्साह के माहौल से सराबोर रहा।
