जोहार हिंदुस्तान | डेस्क/नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत करते हुए सोफी साइन से सगाई कर ली है। शिखर धवन की यह सगाई ऐसे समय में सामने आई है, जब उन्होंने अपनी पहली पत्नी आयशा मुखर्जी से पिछले वर्ष ही तलाक लिया था। धवन और आयशा की शादी वर्ष 2011 में हुई थी और लगभग एक दशक तक दोनों का वैवाहिक जीवन सामान्य रहा, लेकिन वर्ष 2022 के बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और वे अलग-अलग रहने लगे थे।
अपने वैवाहिक जीवन को लेकर शिखर धवन ने पहले एक इंटरव्यू में भावुक खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि उस शादी के दौरान उन्हें मानसिक रूप से काफी प्रताड़ना झेलनी पड़ी। धवन के अनुसार उन्हें अपने ही बेटे जोरावर से मिलने तक की अनुमति नहीं दी जाती थी, जिससे वे अंदर से पूरी तरह टूट गए थे। यह बयान सामने आने के बाद उनके निजी जीवन को लेकर काफी चर्चा भी हुई थी।
बताया जाता है कि आयशा मुखर्जी की यह दूसरी शादी थी। वह पहले से तलाकशुदा थीं और उनकी पहली शादी से दो बेटियां हैं। शिखर धवन और आयशा के तलाक के बाद दोनों अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं।
अब शिखर धवन की नई मंगेतर सोफी साइन को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सोफी साइन मूल रूप से आयरलैंड की रहने वाली हैं और वर्तमान समय में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में निवास कर रही हैं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वे अमेरिका की प्रतिष्ठित फाइनेंशियल सर्विस कंपनी नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन में सेकंड वाइस प्रेसिडेंट (प्रोडक्ट कंसल्टेंट) के पद पर कार्यरत हैं।
शिखर धवन की सगाई की खबर सामने आने के बाद क्रिकेट जगत और उनके प्रशंसकों की ओर से उन्हें नए जीवन की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं मिल रही हैं। लंबे संघर्ष और निजी जीवन की परेशानियों के बाद धवन का यह नया फैसला उनके जीवन में एक नई उम्मीद और सकारात्मक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।
