जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा/झारखंड : जिले में बिजली चोरी के खिलाफ झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा शनिवार को सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई निगम के निर्देश पर जिले के विभिन्न इलाकों में की गई, जहां अवैध रूप से बिजली उपयोग किए जाने की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। अभियान के दौरान बिजली चोरी करते हुए चार उपभोक्ताओं को रंगे हाथों पकड़ा गया।
छापेमारी दल में सहायक विद्युत अभियंता लोहरदगा सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी शामिल थे। जांच के दौरान पाया गया कि संबंधित उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत मीटर को बाइपास कर सीधे लाइन से अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। निरीक्षण के बाद सभी मामलों में अवैध तारों को मौके पर ही काटकर जब्त कर लिया गया।
बिजली चोरी के आरोप में पकड़े गए उपभोक्ताओं में कार्तिक भगत (उम्र लगभग 25 वर्ष), पिता राजेन्द्र भगत, निवासी जमीरा अमटौली, थाना सेन्हा; रज्जाक अंसारी (उम्र लगभग 56 वर्ष), पिता स्वर्गीय साहेब मियां अंसारी, निवासी पारही खास, थाना सेन्हा; अर्जुन उरांव (उम्र लगभग 41 वर्ष), पिता भिखु उरांव, निवासी पारही जिरहाटोली, थाना सेन्हा; तथा अनिमा कुजूर (उम्र लगभग 28 वर्ष), पति अमरजीत उरांव, निवासी बकसीडीपा अटल नगर, थाना सेन्हा शामिल हैं।
जांच के बाद चारों उपभोक्ताओं पर अलग-अलग मामलों में ₹15,652 की क्षतिपूर्ति राशि निर्धारित की गई है। विभागीय स्तर पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिजली चोरी न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि इससे ईमानदार उपभोक्ताओं को भी नुकसान उठाना पड़ता है।
निगम ने आम लोगों से अपील की है कि वे वैध कनेक्शन के माध्यम से ही बिजली का उपयोग करें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि से बचें। विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि भविष्य में जिले भर में इस तरह की छापेमारी लगातार जारी रहेगी और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
