जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा/झारखंड: हिंडालको कंपनी के लॉजिस्टिक्स हेड अभिषेक कुमार और झारखंड पठारी चंदवा–लोहरदगा ट्रक ऑनर एसोसिएशन की संचालन समिति के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में जालिम माइंस बंद होने के बाद वहां के ट्रकों के समायोजन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
संचालन समिति ने बताया कि जालिम माइंस के बंद होने पर न तो मैनेजमेंट ने कोई क्लोज़र नोटिस दिया और न ही ट्रक मालिकों को इसकी जानकारी दी। पहले सहमति बनी थी कि जालिम माइंस के ट्रकों को सेरेंगदाग माइंस में लगाया जाएगा, लेकिन बिना सूचना दिए सीधे संचालन शुरू कर दिया गया।
एसोसिएशन ने यह भी आरोप लगाया कि मैनेजमेंट द्वारा जारी नई लिस्ट में कई वाहनों के कागजात अपूर्ण हैं, टैक्स भी नहीं है, फिर भी उन्हें लोडिंग दी जा रही है। समिति का कहना है कि लिस्ट जारी करने से पहले सत्यापन जरूरी था।
एम-परिवहन से मिली जानकारी और स्क्रीनशॉट लॉजिस्टिक्स हेड को दिखाए गए, जिसके बाद अभिषेक कुमार ने आश्वासन दिया कि सभी वाहनों की जांच कराई जाएगी और 15 दिसंबर 2025 तक समायोजन का समाधान निकाल दिया जाएगा।
बैठक में उपस्थित सदस्य।
शाहिद अहमद बेलू जी, धर्मेंद्र कुमार, इस्लाम अंसारी, विजय जायसवाल, इरशाद अहमद, विनोद सिंह, पंकज सिंह, काजू कुरैशी, खुर्शीद आलम, दाऊद आलम, मोहम्मद फिरोज अंसारी, साजिद खान, वाजिद खान, मिराज कुरैशी, संतोष साहू, आसिफ खान, गोल्डन कुरैशी, इम्तियाज राय, जफर खान, तजमुल खान, राणा प्रताप सिंह, असीम बबलू, आदिल अहमद, हाजी शमशेर कुरैशी, समीम खान, मंटू साहू, संजय कुमार एवं अन्य सदस्य।
