जोहार हिंदुस्तान | रांची/झारखंड: गोवा के एक नाइट क्लब में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। विस्फोट के बाद लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में झारखंड के तीन युवक भी शामिल हैं, जिनमें दो सगे भाई थे।
जानकारी के अनुसार, मृतकों में रांची के लापुंग प्रखंड के फतेहपुर गांव निवासी प्रदीप महतो और विनोद महतो शामिल हैं। दोनों सगे भाई थे और गोवा में कुक का काम करते थे। तीसरा मृतक खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के गोविंदपुर गांव का रहने वाला मोहित मुंडा बताया जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, सिलेंडर फटते ही आग तेजी से फैल गई, जिससे कर्मचारी और ग्राहक दोनों इसकी चपेट में आ गए। कई लोग मौके पर ही झुलसकर मर गए। आग इतनी भयावह थी कि रेस्क्यू टीम को लंबे समय तक प्रयास करना पड़ा।
परिजनों ने बताया कि तीनों युवक रोज़गार की तलाश में गोवा गए थे और नाइट क्लब में कुक का काम कर रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही गांवों में मातम पसरा हुआ है।
गोवा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और नाइट क्लब के संचालकों से पूछताछ की जा रही है।
