जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा/झारखंड: लोहरदगा नगर परिषद के वार्ड संख्या 10 की आंगनबाड़ी सेविका तबस्सुम के खिलाफ भ्रष्टाचार, लाभुकों के लिए मिलने वाले सामान में गड़बड़ी और अनियमितता के आरोप एक बार फिर गंभीर रूप से सामने आए हैं। इस संबंध में झारखंड मुक्ति मोर्चा नगर समिति की ओर से जिला समाज कल्याण एवं बाल विकास पदाधिकारी को एक विस्तृत लिखित शिकायत सौंपी गई है।
नगर सह सचिव हसनैन खलीफा के हस्ताक्षर से जारी शिकायत पत्र में कहा गया है कि सेविका द्वारा सरकारी योजनाओं के सामान का सही वितरण नहीं किया जा रहा है
लाभुकों को मिलने वाला पोषाहार, अन्य सामग्री और निर्धारित सुविधा समय पर तथा पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं कराई जाती। इससे बच्चों और गर्भवती/धात्री महिलाओं को नुकसान हो रहा है।
साथ ही शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सेविका जन्म प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन सहित अन्य प्रमाण पत्रों और आवेदनों में सहायता करने के बदले लाभुकों से राशि वसूलती हैं, जबकि यह पूरी प्रक्रिया मुफ्त है।
आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को पढ़ाई, पोषण और गतिविधियों से जोड़ने की जिम्मेदारी सेविका की होती है, लेकिन शिकायत के अनुसार बच्चों को नियमित रूप से शिक्षा नहीं दी जा रही है और केंद्र की गतिविधियाँ भी बाधित रहती हैं।
झामुमो की मांग – जल्द हो निष्पक्ष जांच
पत्र में कहा गया है कि यह मामला जनता के अधिकारों और बच्चों के भविष्य से जुड़ा हुआ है, इसलिए जिला प्रशासन तुरंत इसकी जांच कर सख्त कार्रवाई करे।
नगर समिति ने यह भी कहा कि यदि समय पर जांच नहीं हुई, तो वे इस मुद्दे को बड़े स्तर पर उठाने के लिए बाध्य होंगे।
