जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा: लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत बुधवार को लोहरदगा समाहरणालय के समीप आयोजित चाय के चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने चाय की चुस्कियों के साथ आम लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सांसद से अपनी-अपनी समस्याएं साझा कीं। कई मुद्दों पर सांसद ने मौके पर ही अधिकारियों से बात कर तत्काल समाधान की पहल की। ग्रामीणों ने सांसद की इस जनसंपर्क शैली की सराहना की और कहा कि वे जनता से सीधे जुड़कर उनकी आवाज़ को मंच दे रहे हैं।
चौपाल के दौरान उपस्थित लोगों ने सांसद सुखदेव भगत को भव्य “लोहरदगा प्रीमियर लीग” के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। सांसद ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य लोहरदगा की छिपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करना है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने से स्थानीय खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला है।
सांसद ने घोषणा की कि अगले वर्ष और भी भव्य आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नदिया हिंदू हाई स्कूल के मिनी स्टेडियम का कायाकल्प किया जाएगा, जिसमें पवेलियन, चेंजिंग रूम, लाइटिंग शेड आदि सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
सांसद ने कहा कि लोहरदगा की जनता की बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ठोस पहल की जाएगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आलोक कुमार साहू, शाहिद अहमद बेलू, राजू कुरैशी, अमृता कुजूर, खुदिया अंसारी, रामदेव उरांव, सुनीता उरांव, सेराज अंसारी, गुड्डस प्रसाद, करमा उरांव, मोहन उरांव, बिंदेश्वर उरांव सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
