जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : गुरदरी माइंस से जुड़ी प्रमुख समस्या ट्रैकों को ट्रिप न मिलने की समस्या का समाधान आखिरकार हो गया है। झारखंड चंदवा पठारी लोहरदगा ट्रक ऑनर एसोसिएशन की संचालन समिति और आम ट्रक मालिकों ने इस पहल के लिए सांसद सुखदेव भगत का आभार जताया है।
पिछले कई महीनों से गुरदरी माइंस में कंपनी की ओर से तय ट्रिप नहीं दी जा रही थी। इसके कारण ट्रक मालिकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था और वे खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे। इस मुद्दे को लेकर संचालन समिति ने कई बार हिंडाल्को कंपनी के वरीय पदाधिकारियों से मिलकर चर्चा की और ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था।
इसके बाद समिति ने सांसद सुखदेव भगत से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए आग्रह किया कि गुरदरी माइंस में भूमि विवाद के चलते ट्रक मालिकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सांसद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत पहल की और कंपनी के पदाधिकारियों के साथ-साथ गुमला उपायुक्त से बातचीत कर समस्या का समाधान कराया।
संचालन समिति ने बताया कि सांसद की पहल से गुरदरी माइंस में जमीन की समस्या अब सुलझ गई है और बहुत जल्द वहां रेजिंग कार्य शुरू किया जाएगा। अब उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रक मालिकों को एग्रीमेंट के मुताबिक नियमित ट्रिप मिलना शुरू हो जाएगा।
इस महत्वपूर्ण पहल के लिए झारखंड पठारी चंदवा लोहरदगा ट्रक ऑनर एसोसिएशन की संचालन समिति एवं सभी ट्रक मालिकों ने सांसद सुखदेव भगत के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
