जोहार हिंदुस्तान | लातेहार : लातेहार से बड़ी खबर सामने आ रही है।भ्रष्टाचार के खिलाफ पलामू प्रमंडलीय एसीबी टीम ने आज गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक, लातेहार जिला मुख्यालय स्थित जिला परिषद कार्यालय के बड़ाबाबू संतोष सिंह को 65 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, संतोष सिंह ने एक कार्य से संबंधित फाइल पास कराने के लिए रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत संबंधित व्यक्ति ने एसीबी कार्यालय में दर्ज कराई थी। शिकायत की सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने ट्रैप ऑपरेशन की योजना बनाई और कार्रवाई के दौरान संतोष सिंह को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को एसीबी टीम अपने साथ पलामू लेकर गई है, जहां आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एसीबी की इस कार्रवाई से जिला परिषद कार्यालय और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
लोग इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी का सख्त संदेश मान रहे हैं।
