जोहार हिंदुस्तान | चंदवा/लातेहार: जिले के चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत के ग्राम भुसाढ़ निवासी झरी उरांव (पिता स्व. बलकु उरांव) की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा हिसरी पेट्रोल पंप के समीप हुआ।
परिजनों ने बताया कि झरी उरांव दोपहर करीब तीन से चार बजे के बीच घर से अपनी मोटरसाइकिल लेकर निकला था। बताया जा रहा है कि वह संभवतः पेट्रोल भराने के लिए पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था, तभी एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि झरी उरांव के सिर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के भाई ने झरी को तत्काल चंदवा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ. प्रकाश बड़ाईक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंधीर कुमार दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना करने वाले वाहन और चालक की पहचान की जा रही है। एसआई अजीत कुमार और चौकीदार संतोष कुमार ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा और अन्य आवश्यक प्रक्रिया पूरी की।
शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा है कि दोषी चालक की जल्द पहचान कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
