जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : झारखंड पठारी चंदवा लोहरदगा ट्रक ओनर एसोसिएशन की संचालन समिति के सदस्यों ने गुरुवार को लोहरदगा लोकसभा सांसद सुखदेव भगत से मुलाकात कर माइंस और अनलोडिंग क्षेत्रों में व्याप्त गंभीर समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। समिति ने बताया कि हिंडाल्को द्वारा संचालित माइंस क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति बेहद जर्जर है, मजदूरों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं और कंपनी CSR फंड के नियमों की खुलेआम अनदेखी कर रही है।
विमारला माइंस की सड़क बनी हादसे का सबब
संचालन समिति के सदस्यों ने बताया कि विमारला माइंस की सड़क अत्यंत दयनीय स्थिति में है। हिंडाल्को की ओर से पिछले कुछ दिनों से मरम्मत का काम दिखावे के तौर पर किया जा रहा है, लेकिन सड़क की असली हालत जस की तस बनी हुई है। समिति ने कहा कि “ग्रामीणों और रैयतों से कंपनी ने कई वादे किए थे, लेकिन दस साल बीत जाने के बाद भी वे आज तक पूरे नहीं हुए।
गुरदारी माइंस में जमीन विवाद और ट्रिप सिस्टम की समस्या
प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को बताया कि गुरदारी माइंस में जमीन रजिस्ट्री से जुड़ा मामला गुमला उपायुक्त के पास अटका हुआ है। रजिस्ट्री होने के बाद ट्रक मालिकों की ट्रिप संबंधी समस्या का समाधान संभव है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधर सकती है। वर्तमान में कंपनी के द्वारा A.B.C सिस्टम लागू किया गया है, जबकि पहले की तरह A,B सिस्टम से ट्रिप देना चाहिए था।
चिरुड़ीह माइंस में टोकन और लोडिंग में धांधली का आरोप
समिति ने सांसद को अवगत कराया कि चिरुड़ीह माइंस में कंपनी और रेजिंग कॉन्ट्रैक्टर N.K.C.P.L. के स्टाफ द्वारा टोकन वितरण और लोडिंग प्रक्रिया में भारी अनियमितताएं की जा रही हैं।
A ग्रुप के ओनरों की गाड़ियां घंटों खड़ी रहती हैं जबकि कंपनी से जुड़ी चहेती गाड़ियों को तुरंत टोकन और लोड मिल जाता है। शिकायत करने पर ड्राइवरों और ओनरों को धमकाया जाता है, जिससे वे चुप रहने को मजबूर हैं।
मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी
प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि माइंस और अनलोडिंग क्षेत्रों में सड़कें जर्जर, प्याऊ, कैंटीन, और शेड जैसी सुविधाएं नदारद हैं।
CSR फंड के तहत कंपनी को ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल भवन, छात्रवृत्ति, कोचिंग सेंटर और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है।
सांसद ने दिलाया समाधान का भरोसा
सांसद सुखदेव भगत ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और कहा कि वे बहुत जल्द हिंडाल्को के वरीय पदाधिकारियों से बात कर इन मुद्दों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवाएंगे।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य
संचालन समिति के प्रतिनिधि मंडल में इरशाद अहमद, अनवर अंसारी, पंकज सिंह, सोनम राज गोलू, गोल्डन कुरैशी, असीम अंसारी बबलू, काजू कुरैशी, खुर्शीद आलम, साजिद खान, आसिफ खान, संजू जी, विष्णु गुप्ता, अमजद जी, अबू सुफियान, मोहम्मद मुन्ना, राणा प्रताप सिंह, फिरोज अंसारी, जफर इकबाल और तनवीर अंसारी शामिल थे।
