जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : जिला संयुक्त औषधालय, लोहरदगा (झारखंड) में कार्यरत यूनानी विभाग के वरिष्ठ मिश्रक मोहम्मद जफर आलम को आज एक सादे और गरिमामय समारोह में भावभीनी विदाई दी गई।
मोहम्मद जफर आलम ने अपनी सरकारी सेवा की शुरुआत 5 दिसंबर 1986 को की थी और बिना किसी आरोप या विवाद के 30 सितंबर 2025 को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत्त हुए।
आयुष भवन में हुआ विदाई समारोह
विदाई समारोह का आयोजन जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सच्चिदानंद सिंह की अध्यक्षता में आयुष भवन, लोहरदगा में किया गया।
इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों और सहकर्मियों ने मोहम्मद जफर आलम के योगदान और उनकी निष्ठा को याद करते हुए उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएँ दीं।
अधिकारियों और सहकर्मियों ने साझा की यादें
कार्यक्रम के दौरान डॉ. सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि “जफर आलम ने अपनी पूरी सेवा अवधि में अनुशासन, ईमानदारी और समर्पण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनका अनुभव और व्यवहार हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा।”
डॉ. अनीष रंजन, डॉ. प्रियल कुजूर, प्रेरणा प्रजापति, तब्बसुम खातून, सत्यम कुमार, मंजू उरांव, मोहम्मद राजा और एहसान अहमद (टिंकू) ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “उनके साथ काम करना हमेशा एक सुखद अनुभव रहा है, और उनकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी।”
समारोह में कई विभागों के अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर पशुपालन विभाग के गौतम कुंवर, श्रीकांत प्रमाणिक, सुनील कुमार सुमन, सोनू भगत, रियाज अहमद, आशु अहमद, मोहम्मद आहद और नुसरत प्रवीण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इसके अलावा कर्मचारी महासंघ सह पेंशनर समाज के महासचिव एवं राष्ट्रीय सचिव (एआईएसपीएफ महासंघ) महेश कुमार सिंह भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कर्मचारी जीवन का प्रेरक उदाहरण
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि मोहम्मद जफर आलम का 39 वर्षों का कार्यकाल एक मिसाल है उन्होंने सदैव सेवा, सादगी और सहयोग की भावना के साथ कार्य किया।
उनके सहकर्मियों ने कहा कि “उन्होंने न केवल विभाग बल्कि अपने आसपास के हर व्यक्ति के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखा, जो उन्हें सबसे अलग बनाता है।”
दी गई भावभीनी विदाई और शुभकामनाएँ
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों और सहकर्मियों ने उन्हें शॉल, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
सभी ने एक स्वर में उनके स्वस्थ, शांतिपूर्ण और सक्रिय जीवन की शुभकामनाएँ दीं।