जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : झारखंड के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में अक्सर विकास और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सीमित रहती है। लेकिन लोहरदगा और गुमला जिले के बॉर्डर पर स्थित बिशनपुर थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती हुमारी गांव के एक बीमार किसान 65 वर्षीय लालमन उरांव के लिए यह दूरी तब मिट गई, जब लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत के स्वास्थ्य प्रतिनिधि सोनू कुरैशी ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए उसकी मदद की और उसे जीवनदान दिलाया।
बिशनपुर के बीमार किसान की बिगड़ती हालत
जानकारी के अनुसार, बिशनपुर थाना क्षेत्र के हुमारी गांव के किसान लालमन उरांव पिछले कई सप्ताह से बीमार चल रहे थे। खेत जुताई के दौरान उनके हाथ में गंभीर चोट लगी थी और उनका हाथ बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया था। पहाड़ी और वन क्षेत्र होने के कारण गांव में सड़क और परिवहन की व्यवस्था न के बराबर है। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाना लगभग असंभव हो गया था। परिवार वाले घरेलू इलाज से किसी तरह उनकी देखभाल कर रहे थे, लेकिन हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी।
धीरे-धीरे बीमारी ने गंभीर रूप ले लिया और किसान को तेज बुखार व शरीर में कमजोरी होने लगी। लेकिन गांव से अस्पताल की दूरी और खराब रास्तों के कारण कोई वाहन वहां तक नहीं पहुंच पा रहा था।
सांसद प्रतिनिधि सोनू कुरैशी ने दिखाई तत्परता
मामले की सूचना मिलते ही सांसद सुखदेव भगत के स्वास्थ्य प्रतिनिधि सोनू कुरैशी ने तुरंत पहल की। उन्होंने ग्रामीणों से संपर्क साधा, स्थिति की जानकारी ली और किसान को लोहरदगा सदर अस्पताल तक लाने की व्यवस्था की। सोनू कुरैशी ने स्वयं सिविल सर्जन से बात कर चिकित्सा की सुविधा सुनिश्चित कराई। उनके प्रयासों से किसान को लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने तत्काल इलाज शुरू किया।
डॉक्टरों ने की सांसद प्रतिनिधि की पहल की सराहना
लोहरदगा सिविल सर्जन ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा दूरदराज के इलाकों से मरीजों को समय पर अस्पताल लाना बहुत बड़ी चुनौती होती है। लेकिन सांसद प्रतिनिधि सोनू कुरैशी ने तत्परता दिखाते हुए एक गंभीर मरीज की जान बचाने में मदद की, यह वाकई सराहनीय है।
डॉक्टरों की टीम ने बताया कि किसान को सही समय पर इलाज मिलने से उसकी स्थिति में काफी सुधार हुआ है।
गांव में राहत और कृतज्ञता का माहौल
इलाज के बाद किसान की हालत में सुधार देखकर परिवार और ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि सोनू कुरैशी और स्वास्थ्य टीम के प्रति गहरी कृतज्ञता जताई।
किसान ने भावुक होकर कहा अगर सोनू कुरैशी मदद नहीं करते तो शायद मैं आज जिंदा नहीं होता। उन्होंने देवदूत की तरह हमारी जिंदगी बचाई।
जनसेवा ही सच्ची राजनीति — सोनू कुरैशी
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद प्रतिनिधि सोनू कुरैशी ने कहा जनसेवा का मतलब केवल चुनाव नहीं होता। असली राजनीति तब है जब कोई इंसान संकट में हो और आप उसके साथ खड़े रहें। लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत जी के निर्देश पर हम कोशिश कर रहे हैं कि लोहरदगा के हर जरूरतमंद तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचे।