जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : सदर थाना क्षेत्र के बेजवाली गांव में एक 18 वर्षीय युवक ने आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बेजवाली निवासी भोला उरांव के पुत्र कुश उरांव (18 वर्ष) के रूप में की गई है।
परिजनों के अनुसार, कुश शनिवार की शाम फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेकर फर्स्ट प्राइज जीतने के बाद खुशी-खुशी घर लौटा था। परिवार का कहना है कि वह पूरी तरह सामान्य था और उसने किसी से कोई विवाद या तनाव की बात नहीं की थी। लेकिन कुछ देर बाद वह बिना कुछ कहे घर से बाहर निकला और गांव के समीप स्थित आम के बगीचे में जाकर पेड़ की टहनी से फांसी लगा ली।
ग्रामीणों ने जब युवक को फंदे पर लटका देखा, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा गया।
घटना की सूचना पर लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत के स्वास्थ्य प्रतिनिधि सोनू कुरैशी भी सदर अस्पताल पहुंचे। रविवार होने के बावजूद, उन्होंने परिजनों के सहयोग से प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी कराते हुए पोस्टमार्टम कराया। दोपहर लगभग 12 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि युवक हंसमुख और मिलनसार स्वभाव का था। उसकी अचानक आत्महत्या से पूरे गांव में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।