जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : लोहरदगा – सेन्हा मुख्य पथ पर बक्शीडीपा में हाल ही में हुए भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरा युवक – भड़गांव निवासी इस्माइल अंसारी का पुत्र मोसिम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल मोसिम अंसारी की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों ने परिजनों को इलाज में भारी खर्च की संभावना बताई है।
आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवार ने जब मदद के लिए मुस्लिम युथ वेलफेयर सोसाइटी से संपर्क किया, तो संस्था के संस्थापक सैयद वसीम और अध्यक्ष अब्दुल मोहेमीन उर्फ बबन तुरंत आगे आए। उन्होंने मरीज के परिवार को 10,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की, ताकि इलाज में मदद मिल सके।
परिजनों ने सोसाइटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में मिला यह सहयोग उनके लिए बड़ी राहत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि और भी लोग आगे आकर इस नेक कार्य में सहयोग करेंगे।
गौरतलब है कि मुस्लिम युथ वेलफेयर सोसाइटी लोहरदगा क्षेत्र में लगातार सामाजिक कार्यों और जरूरतमंदों की मदद के लिए जानी जाती है। संगठन ने समय-समय पर आर्थिक सहयोग, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है।