जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : बरवाटोली स्थित अजय उद्यान में लोहरदगा के शहीद पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह की 25वीं पुण्यतिथि पर आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद अजय कुमार सिंह के माता-पिता, पुत्र, पौत्र और परिजनों द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद उपायुक्त डॉ. ताराचंद, पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, जिला प्रशासन के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों ने भी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
उपायुक्त का बयान
उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने कहा कि शहीद अजय सिंह आज भी अपने उसी स्वरूप में जिला प्रशासन की सोच, कार्यों और संभावनाओं में उपस्थित हैं। उन्होंने जो भी परिकल्पनाएं की होंगी, जिला प्रशासन उन्हें पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उनके परिवार के सुख-दुःख में प्रशासन हमेशा साथ खड़ा रहेगा।
लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी का बयान
पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीदों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाता। अजय सिंह समेत अन्य वीर शहीदों के बलिदान का ही परिणाम है कि आज लोहरदगा और झारखंड में नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है।
सम्मान और श्रद्धांजलि
इस मौके पर शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी गई। जिला प्रशासन की ओर से उनके परिजनों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिला स्तर के पदाधिकारी, समाजसेवी और आमजन मौजूद रहे और शहीद अजय सिंह को नमन किया।