जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर लोहरदगा जिला के सेन्हा प्रखंड में स्व. नंदलाल प्रसाद स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। इस मौके पर खेल प्रेमियों और दर्शकों का उत्साह देखने लायक था।
पूरे आयोजन के दौरान खिलाड़ियों, दर्शकों और खेल प्रेमियों का उत्साह चरम पर रहा। उद्घाटन मैच के बाद टूर्नामेंट का वातावरण जश्न और जोश से भर गया।
स्व. नंदलाल प्रसाद स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट न सिर्फ खेल प्रतिभा को मंच देता है, बल्कि ग्रामीण खेल संस्कृति को भी जीवंत बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहा है।
मुख्य अतिथि का संदेश
टूर्नामेंट के मुख्य संरक्षक एवं मुख्य अतिथि दुर्गेश कुमार साहू ने अपने ज्येष्ठ पुत्र जयशान कुमार साहू एवं परिवारजनों के साथ पहुंचकर महात्मा गांधी और स्व. नंदलाल प्रसाद साहू के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया। इसके बाद उन्होंने उद्घाटन मैच में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ग्रामीण खेल हमारी संस्कृति और समाज की असली पहचान हैं। हमारे गांवों में अपार प्रतिभा छिपी है, यदि खिलाड़ी फीफा के नियमों के अनुरूप खेलें तो निश्चित ही उनकी प्रतिभा निखरकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकेगी।
विशिष्ट अतिथि का वक्तव्य
विशिष्ट अतिथि एवं टूर्नामेंट के संरक्षक, जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष सुखैर भगत ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। मौके पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ी सदैव ईमानदारी और नियमों के साथ खेलें। ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने से गांव की प्रतिभा को बड़े मंच तक पहुंचने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट वर्ष 1992 से लगातार आयोजित हो रहा है और कोरोना काल को छोड़कर आज 33 वर्षों का स्वर्णिम सफर पूरा कर चुका है।
विशेष अतिथि एवं गणमान्य उपस्थित
इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजसेवी, खेलप्रेमी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से संरक्षक : फजल अब्बास, जयनाथ साहू, कामेश्वर प्रसाद, नंदकिशोर शुक्ला, बुधु भगत, अनिल उराँव
अध्यक्ष मंडल : प्रकाश उराँव (अध्यक्ष), मोख्तार अंसारी (कार्यकारी अध्यक्ष), शौकत अंसारी, दुखिया उराँव, श्रीकुंवर लोहरा, धर्मवीर उराँव (उपाध्यक्ष)
कार्यालय पदाधिकारी : रुस्तम अंसारी (महासचिव), फिरोज अंसारी, रंजीत उराँव, तबारक अंसारी, सरफ़राज़ अंसारी (सचिव), विजय पाठक, जहुर अंसारी, राजू अंसारी
कोषाध्याक्ष : गौतम प्रसाद साहू, सरताज अंसारी (सह-कोषाध्याक्ष)
विशेष आमंत्रित : पूर्व मुखिया एतवा उराँव, वरिष्ठ कांग्रेसी असलम अंसारी, हफिज अंसारी, आरिफ अंसारी, इम्तियाज अंसारी तथा समिति के सभी सदस्यगण।