जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के कैमो महुआ टोली से दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुमला जिले के पुसो थाना क्षेत्र के लोहंजरा निवासी महमूद अंसारी ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाते हुए सदर थाना में मामला दर्ज कराया है।
दो माह पहले हुई थी शादी
आवेदन में बताया गया कि मृतका आफ़रीन प्रवीण (18 वर्ष) की शादी 30 जुलाई 2025 को लोहरदगा जिला के सदर थाना क्षेत्र के कैमो महुआ टोली निवासी फारूक अंसारी, पिता मुस्ताक अंसारी के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के समय पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज और दामाद को हीरो होंडा मोटरसाइकिल भी दी थी।
3 लाख की अतिरिक्त मांग, मारपीट और प्रताड़ना का आरोप
मृतका के पिता महमूद अंसारी द्वारा थाना में दीए आवेदन के अनुसार शादी के महज एक सप्ताह बाद ही ससुराल पक्ष ने आफ़रीन को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि दामाद और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर पीड़िता पर लगातार 3 लाख रुपये नकद लाने का दबाव बनाया।
मृतिका के पिता ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि पहले कर्ज लेकर 1 लाख रुपये दामाद को दिए, लेकिन इसके बाद भी प्रताड़ना जारी रही। जिसके बाद फिर से 25 सितंबर 2025 को भी कर्ज लेकर 50 हजार रुपये जुटाकर दामाद को दिए, मगर उसी रात बेटी के साथ फिर से मारपीट हुई।
अनहोनी की सूचना पर पहुंचा अस्पताल तो मिला बेटी का लाश
महमूद अंसारी ने बताया कि सुबह उनको सूचना मिली कि उनकी बेटी के साथ कोई मामला हुआ है जिसके बाद वो लोहरदगा पहुंचे तो पता चला कि बेटी सदर अस्पताल में मृत पड़ी है। मृतका के पीठ सहित पूरे शरीर पर गंभीर चोट और खून के थक्के पाए गए।
पीड़ित पिता की गुहार
महमूद अंसारी ने सदर थाना को दिए आवेदन में दामाद और उसके पिता सहित तरूजा खातून, रूमाना खातून, रेहाना खातून और उस्मान अंसारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि मेरी मासूम बेटी को दहेज की भेंट चढ़ा दिया गया। जब तक दोषियों को सख़्त सज़ा नहीं मिलेगी, तब तक हम न्याय के लिए लड़ते रहेंगे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।