जोहार हिंदुस्तान | नई दिल्ली : यूपी के गाजियाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 21 वर्षीय युवराज प्रजापति ने अपने ही 12 वर्षीय चचेरे भाई लक्ष्य की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को दिल्ली के एक पार्क में छिपा दिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि युवराज ने अपने चाचा से करीब 3 लाख रुपए उधार लिए थे और इस रकम को बिटकॉइन में निवेश कर दिया था। लेकिन निवेश में घाटा लगने के बाद जब चाचा ने रुपए वापस मांगे, तो युवराज ने चौंकाने वाली साजिश रच डाली।
आरोपी ने सोचा कि अगर चाचा का बेटा लक्ष्य लापता हो जाएगा, तो चाचा उसे खोजने में व्यस्त रहेंगे और रुपए वापस मांगने की बात टल जाएगी। इसी योजना के तहत युवराज ने अपने मासूम चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया।
वारदात के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी युवराज को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने इस घटना को अमानवीय और रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात बताया है। मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।