जोहार हिंदुस्तान | साहेबगंज: जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त हेमंत सती ने रविवार को साहेबगंज जिले के गोपालपुर घीसू टोला पहुँचकर बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याओं और आवश्यकताओं को सुना तथा उनके समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने उपायुक्त को अवगत कराया कि गंगा नदी के कटाव और बाढ़ से 150 से अधिक घर जलमग्न हो गए हैं। इस आपदा में कई सरकारी परिसंपत्तियाँ जैसे सरकारी चबूतरा, पानी टंकी और विद्यालय भी डूब गए हैं। परिस्थिति ऐसी है कि लोग गांव छोड़कर अन्यत्र शरण लेने को विवश हैं। प्रभावित परिवारों ने अपनी कठिनाइयों को साझा करते हुए बताया कि जहां वे अस्थायी रूप से रह रहे हैं, वहाँ बिजली, तिरपाल, पशु चारा, और अन्य मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है।
उपायुक्त हेमंत सती ने इन समस्याओं की गंभीरता को समझते हुए संबंधित पदाधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की प्रत्येक आवश्यकता जैसे तिरपाल, लाइट, सोलर लाइट, पशु चारा, और नियमित खाद्यान्न वितरण को शीघ्र सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन का प्राथमिक उद्देश्य प्रभावित परिवारों की सुरक्षा और जीवन-यापन की सुविधा सुनिश्चित करना है, जिससे कोई भी हताहत न हो और किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
मौके पर उपस्थित अपर समाहर्ता गौतम भगत और अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द ने भी प्रशासनिक दृष्टिकोण से हालात का जायजा लिया और आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रशासन द्वारा राहत कार्य के इस त्वरित कदम से बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि उनकी समस्याओं का जल्द ही समाधान होगा। जिला प्रशासन लगातार प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी कर रहा है और आपदा प्रबंधन को प्राथमिकता के साथ क्रियान्वित कर रहा है।