जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : जिले के शहरी क्षेत्र में अब मरीजों और उनके परिजनों को दवा पर बड़ी राहत मिलेगी। शुक्रवार को सोमवार बाजार स्थित ख्वाजा गरीब नवाज मार्केट में सरवर हेल्थ प्वाइंट मेडिकल सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस सेंटर पर मरीजों को सभी अंग्रेजी दवाइयाँ अब 15 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
उद्घाटन अवसर पर सेंटर के संचालक डॉ. फैजुल इस्लाम ने कहा कि अमीर हो या गरीब, हर व्यक्ति मेडिकल खर्चों के बोझ से जूझता है। सरवर हेल्थ प्वाइंट की कोशिश है कि दवा के खर्च से मरीजों को कुछ राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि यहां सिर्फ दवा पर ही नहीं, बल्कि अन्य कई जरूरी मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, जल्द ही यहां नियमित रूप से डॉक्टर भी मरीजों का इलाज करेंगे।
वहीं, ख्वाजा गरीब नवाज मार्केट के मालिक, कांग्रेस नेता और समाजसेवी फिरोज़ कुरैशी ने कहा कि सरवर हेल्थ प्वाइंट मेडिकल सेंटर की शुरुआत लोहरदगा के लिए सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि अब तक जिले में किसी भी दवा दुकानदार ने दवाओं पर छूट नहीं दी थी, जिससे मरीजों के परिजन दवा खरीदने में मोटी रकम खर्च करते थे। लेकिन इस पहल से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को सीधी राहत मिलेगी।
स्थानीय लोगों ने भी सरवर हेल्थ प्वाइंट की इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगी तथा जिले में एक नई मिसाल कायम होगी।