जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : दुर्गा पूजा-2025 को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक नया नगर भवन, लोहरदगा में आयोजित की गई।
गंगा-जमुनी तहज़ीब है लोहरदगा की पहचान
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने कहा कि दुर्गा पूजा धर्म का अधर्म पर, सत्य का असत्य पर और सफाई की गंदगी पर जीत का प्रतीक है। भारत की गौरवशाली परंपरा गंगा-जमुनी तहज़ीब पर आधारित है और लोहरदगा का इतिहास भी आपसी भाईचारे का रहा है। सभी धर्म और समुदाय के लोग मिलकर त्यौहार मनाएं, यही असली संदेश है।
आम नागरिक ही प्रशासन के आंख, कान और नाक
उपायुक्त ने कहा कि कई अवसरों पर जब प्रशासनिक टीम मौजूद नहीं होती है, तब आम नागरिक ही प्रशासन की आँख, कान और नाक का काम करते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत जानकारी प्रशासन को दें।
निर्देश और सुरक्षा उपाय
सभी पूजा समितियां माननीय उच्चतम न्यायालय, केंद्र और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
लाइसेंसधारी पंडालों में CCTV कैमरे और अग्निशामक यंत्र अनिवार्य होंगे।
डीजे रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
पंडाल निर्माण में बिजली के तारों और सुरक्षा मानकों का ध्यान रखें।
मुख्य मार्गों पर तोरण द्वार इस तरह से बनें कि फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस का आवागमन बाधित न हो।
मिठाई और दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए फूड इंस्पेक्टर द्वारा नियमित जांच की जाएगी।
प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा और पंडालों में कचरा प्रबंधन हेतु डस्टबिन रखना अनिवार्य होगा।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नकेल
उपायुक्त ने कहा कि किसी भी तरह के गलत मैसेज या अफवाह को सोशल मीडिया पर पोस्ट या फॉरवर्ड न करें। ऐसे मामलों में कठोर कानूनी कार्रवाई होगी। बड़े-बुजुर्ग इस दिशा में किशोरों और युवाओं पर निगरानी रखें।
एसपी बोले – सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी
पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रख रही है। उन्माद फैलाने वाली किसी भी पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई होगी। इसकी मॉनिटरिंग राज्य स्तर से भी की जा रही है।
बैठक में मौजूद अधिकारीगण
इस अवसर पर कई जिला स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें उप विकास आयुक्त – दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, सिविल सर्जन – डॉ. राजू कच्छप, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, सांसद प्रतिनिधि आलोक साहू सहित विभिन्न प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और बड़ी संख्या में जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने सभी अधिकारियों और समिति के सदस्यों से अपील की कि सभी त्योहार शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारे के माहौल में संपन्न हों।