जोहार हिंदुस्तान | नई दिल्ली: ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एजेंसी ने इस सिलसिले में देश के जाने-माने क्रिकेटरों और एक बड़े बॉलीवुड अभिनेता को समन जारी किया है। ऑनलाइन बेटिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के इस बड़े खेल पर एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह और सोनू सूद पर शिकंजा कस दिया है। 1xBet जैसे कथित अवैध betting ऐप्स की जांच में अब कई नामचीन हस्तियों को समन भेजा गया है।
किन्हें बुलाया गया है?
पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा – 22 सितंबर को
वर्ल्ड कप हीरो युवराज सिंह – 23 सितंबर को
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद – 24 सितंबर को
इससे पहले शिखर धवन, सुरेश रैना जैसे क्रिकेटरों और मिमी चक्रवर्ती, उर्वशी रौतेला, अंकुश हाजरा जैसी बॉलीवुड व टीवी हस्तियों से भी पूछताछ हो चुकी है।
जांच का कानूनी आधार
यह मामला Prevention of Money Laundering Act (PMLA) के तहत दर्ज किया गया है। ED का शक है कि प्रमोशन फीस और कॉन्ट्रैक्ट डील्स में गड़बड़ी हुई, पेमेंट ट्रेल और टैक्स रिपोर्टिंग में अनियमितताएं छुपाई गईं, विज्ञापन और ब्रांडिंग के बहाने जुए के कारोबार को बढ़ावा दिया गया।
सरकार का कड़ा रुख
हाल ही में केंद्र सरकार ने Promotion and Regulation of Online Gaming Act, 2025 पारित किया है। इसके तहत असली पैसों वाले ऑनलाइन गेम्स (real money games) पर सख्त रोक है, ऐप्स और उनके प्रमोटर्स पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है, विज्ञापनों और प्रमोशन्स के लिए सख्त गाइडलाइन बनाई गई है।2023 और 2025 में सरकार ने दर्जनों betting और gambling ऐप्स को प्रतिबंधित भी किया है।
बड़ा सवाल
क्या ये सिर्फ ब्रांड प्रमोशन और एंडोर्समेंट फीस का मामला है, या फिर इसके पीछे कोई बड़ा मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क काम कर रहा है?
ED आने वाले दिनों में सेलिब्रिटीज़ के कॉन्ट्रैक्ट्स, पेमेंट डिटेल्स और बैंकिंग ट्रेल्स खंगालने वाली है।
यह जांच आने वाले हफ्तों में और भी बड़े नामों को लपेटे में ले सकती है।