जोहार हिंदुस्तान | रांची : झारखंड पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने आज रांची स्थित पुलिस मुख्यालय में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आगामी दुर्गा पूजा पर्व को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस दौरान प्रदेशभर में विधि-व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और अन्य आवश्यक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
त्योहारों पर शांति और सौहार्द सर्वोपरि
डीजीपी ने स्पष्ट कहा कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों के दौरान राज्य में शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थलों की पहचान कर विशेष निगरानी सुनिश्चित करें।
सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण
बैठक में निर्देश दिया गया कि पूजा पंडालों, मेला मैदानों और जुलूस मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए।
सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ाने को कहा गया।
महिला पुलिसकर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया गया।
भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग और पर्याप्त एग्जिट-एंट्री प्वॉइंट बनाए जाएंगे।
यातायात प्रबंधन
डीजीपी ने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा के दौरान जाम की स्थिति न बने, इसके लिए वैकल्पिक मार्ग और रूट डायवर्जन की योजना पहले से तैयार रखी जाए।
बड़े वाहनों के प्रवेश पर समयबद्ध रोक लगाने की बात कही गई।
संवेदनशील चौक-चौराहों पर अतिरिक्त ट्रैफिक जवानों की तैनाती सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
अफवाहों और सोशल मीडिया पर नजर
बैठक में यह भी तय किया गया कि त्योहारों के दौरान सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। साइबर सेल को एक्टिव मोड में रहने का निर्देश दिया गया ताकि किसी भी गलत सूचना को तुरंत रोका जा सके।
जिला पुलिस को सतर्क रहने का आदेश
डीजीपी ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे स्थानीय प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर कार्य करें और पूजा समितियों के साथ लगातार संपर्क में रहें। किसी भी तरह की समस्या या विवाद की स्थिति में तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित करने को कहा गया।
बैठक में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने साफ कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान राज्य की जनता सुरक्षित माहौल में पर्व मना सके, इसके लिए झारखंड पुलिस हर स्तर पर मुस्तैद और सजग रहेगी।