जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : कुडू-लोहरदगा मुख्य मार्ग पर टाटी शिव मंदिर और पानी टंकी के बीच सोमवार देर शाम हुए एक सड़क हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अज्ञात मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार से आया और लावागाई निवासी सोमरा भगत को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सोमरा भगत गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर ही बेहोश हो गए।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को तुरंत कुरु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत नाजुक देखते हुए रांची स्थित रिम्स (RIMS) रेफर कर दिया।
घटना के बाद ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने प्रशासन से सख्त मांग की कि दुर्घटना करने वाले बाइक चालक की शीघ्र पहचान कर उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बाइक को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।