लोहरदगा : झारखंड पठारी चंदवा लोहरदगा ट्रक ओनर एसोसिएशन ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के खान प्रभाग महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए ट्रांसपोर्टिंग व्यवस्था में व्याप्त अव्यवस्था और मनमानी पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। संगठन ने साफ कहा कि यदि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो ट्रक मालिक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
अवैध कटौती का गंभीर आरोप
एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि एनकेसीपीएल (NKCPL) द्वारा वर्षों से ट्रक मालिकों से प्रति टन 4 की अवैध कटौती की जा रही है। संगठन ने कई बार इस मुद्दे को कंपनी और ट्रांसपोर्टरों के समक्ष उठाया, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ट्रक मालिकों ने यह भी मांग रखी कि अब तक की अवैध कटौती की पूरी राशि उन्हें एरियर के रूप में वापस दिलाई जाए।
लोहरदगा में कार्यालय की मांग
ज्ञापन में कहा गया है कि लोहरदगा में NKCPL का कोई कार्यालय नहीं है, जिसके चलते ट्रक मालिकों और संगठन को आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। किसी विवाद या परेशानी की स्थिति में समाधान निकालना बेहद कठिन हो जाता है। संगठन ने मांग की है कि जल्द से जल्द लोहरदगा में NKCPL का कार्यालय खोला जाए।
जर्जर सड़क पर भड़का गुस्सा
एसोसिएशन ने हेसल साइडिंग जाने वाली सड़क की स्थिति को बेहद खराब बताया। आए दिन ट्रक फंसने और ब्रेकडाउन होने से ट्रक मालिकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। संगठन ने सड़क की तत्काल मरम्मती की मांग की।
हेसल साइडिंग पर मनमानी
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि हेसल साइडिंग पर ट्रकों का कांटा हिंडाल्को स्टाफ के बजाय बीकेबीके स्टाफ द्वारा किया जाता है, जिससे ड्राइवर भाइयों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। संगठन ने स्पष्ट कहा कि अब साइडिंग पर कांटा सिर्फ हिंडाल्को कंपनी के अधिकृत स्टाफ द्वारा ही किया जाना चाहिए।
समिति का स्पष्ट संदेश
संगठन की संचालन समिति के पंकज सिंह, सोनम राज, गोलू, काजू कुरैशी, समसुल अंसारी, इरशाद अहमद, दाऊद आलम, आसिफ खान और फिरोज अंसारी ने सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ट्रक मालिकों के धैर्य की अब परीक्षा न ली जाए।
एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो ट्रक मालिक बड़े आंदोलन की राह पकड़ेंगे, जिसकी जिम्मेदारी हिंडाल्को प्रबंधन की होगी।