जोहार हिंदुस्तान | लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से सूदखोरों की हैवानियत का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। महज़ 2 लाख रुपये के कर्ज को सूदखोरों ने ब्याज और दबाव के खेल से बढ़ाकर 80 लाख रुपये कर दिया। इस कर्ज के बोझ और प्रताड़ना से तंग आकर रिटायर्ड सीआईओ के बेटे ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
वीडियो संदेश में सुनाई दर्दनाक दास्तां
मृतक ने आत्महत्या से पहले अपने मोबाइल पर करीब 15 मिनट के दो वीडियो रिकॉर्ड किए। इनमें उसने अपनी मजबूरी और सूदखोरों की ज्यादती का पूरा हाल बताया। मृतक ने कहा कि उसे 2 लाख रुपये का कर्ज केवल कुछ दिनों के लिए चाहिए था, लेकिन सूदखोरों ने 18 प्रतिशत ब्याज वसूला और धीरे-धीरे रकम 10, 15 और फिर 20 लाख तक पहुंच गई। आखिरकार दबाव इतना बढ़ा कि 2 लाख का कर्ज 80 लाख रुपये का बताया जाने लगा।
सूदखोरों पर गंभीर आरोप
वीडियो में मृतक ने साफ कहा –
“मैं फंसा और निकल नहीं पाया। एक प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथियों ने मुझे एक करोड़ रुपये तक का धोखा दिया। मैंने मार्केट से 28 लाख रुपये उठाए, जिनमें से 18 लाख चुका भी दिए, लेकिन फिर भी मुझे ब्याज और किस्तों के नाम पर परेशान किया जाता रहा। आखिरकार मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई।”
52 सेकंड की क्लिप ने खोल दी पोल
मृतक के फोन से एक और 52 सेकंड का वीडियो मिला है। इसमें वह ब्याज पर रकम देने वाले सूदखोरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहता है कि ये लोग जीवन बर्बाद कर देते हैं और आखिरकार इंसान को आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर कर देते हैं।
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल अपने कब्जे में लेकर वीडियोज को जांच के लिए सुरक्षित किया है। अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।