जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरही के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना में युवा समाजसेवी एवं छात्रनेता कलीम मिरदाहा (निवासी – सोरन्दा बांध टोली, भंडरा) की दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार को कलीम मिरदाहा अपने घर से लोहरदगा आ रहे थे। इसी दौरान बरही के समीप एक अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल लोहरदगा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
छात्र संगठनों में शोक की लहर
कलीम मिरदाहा के निधन की खबर से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। वे एनएसयूआई, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, आजसू छात्र संघ, छात्र विकास परिषद समेत विभिन्न संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया।
बीएस कॉलेज लोहरदगा के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों के अलावा जिले के कई प्रबुद्धजनों रामाधार पाठक, जनक प्रजापति, अंकित मित्तल, निश्चय वर्मा, विनय उरांव, जान्हवी कंचन गोयल, अंकित साहू आदि ने भी अपनी संवेदना प्रकट की।
जनाज़े की नमाज़
परिजनों ने बताया कि कलीम मिरदाहा के जनाज़े की नमाज़ शनिवार, 13 सितंबर 2025 को सुबह 10:00 बजे बांधटोली कब्रिस्तान भंडरा में अदा की जाएगी। इसके बाद उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।