जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : पाखर माइंस में हिंडालको कंपनी द्वारा आयोजित “सारथी उत्सव – खदान के सिकंदर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोहरदगा उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी, हिंडालको कंपनी के वरिष्ठ पदाधिकारी बृजेश कुमार झा, शत्रुजीत, अभिषेक और मुंबई से आए उच्च पदाधिकारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
संचालन समिति ने उठाए ट्रक मालिकों और ड्राइवरों की समस्याएँ
प्रोग्राम समाप्ति के बाद झारखंड पठारी चंदवा-लोहरदगा ट्रक ओनर एसोसिएशन की संचालन समिति के सदस्यों ने हिंडालको के पदाधिकारियों से मुलाकात की और गुरदारी माइंस, सेरंगदाग माइंस और जालिम माइंस से जुड़ी कई अहम समस्याओं को विस्तार से रखा।
सबसे बड़ी समस्या ट्रिप नहीं मिलने की बताई गई। इसके अलावा ड्राइवरों से संबंधित मुद्दे जैसे –
माइंस क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या
टोकन वितरण से जुड़ी दिक्कतें
कांटा संचालन में गड़बड़ी
जर्जर सड़कों की स्थिति
सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
NKCPL कंपनी के रवैये पर भी जताई नाराज़गी
संचालन समिति ने लंबे समय से हिंडालको में रैजिंग और ट्रांसपोर्टिंग कार्य कर रही NKCPL कंपनी के रवैये पर भी चिंता जताई। प्रतिनिधियों ने कहा कि वर्षों से कार्य करने वाली इस कंपनी का लोहरदगा में कोई कार्यालय न होना बेहद अफसोसजनक है।
ट्रक मालिकों ने बताया कि कंपनी से जुड़े मामलों में स्थानीय स्तर पर कार्यालय न होने की वजह से ट्रक मालिकों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समिति ने यह भी आरोप लगाया कि NKCPL के दो प्रतिनिधि प्रति टन चार रुपये की कटौती कर रहे हैं, जिससे प्रति चालान लगभग 40 रुपये की हानि हर ट्रक मालिक को उठानी पड़ रही है।
कंपनी ने दिया आश्वासन
हिंडालको पदाधिकारियों ने संचालन समिति को आश्वासन दिया कि ट्रिप और माइंस संबंधी समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा।पीने का पानी, टोकन, कांटा और सड़क से जुड़ी दिक्कतों का समाधान प्राथमिकता से होगा।
NKCPL का कार्यालय लोहरदगा में शीघ्र खोला जाएगा।
ट्रक मालिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए अनावश्यक कटौती और समस्याओं को समाप्त किया जाएगा।