जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा: लोहरदगा-गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने रविवार को एसोसिएशन के संरक्षक एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने संगठन को एकजुट करने और ट्रक मालिकों के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
धीरज साहू ने दी बधाई, कही बड़ी बातें
धीरज प्रसाद साहू ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि एसोसिएशन पारदर्शी और मजबूत बने, यही उनकी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि आप सभी मिलकर टीमवर्क करेंगे और एक सशक्त कमिटी का गठन करेंगे, जिसमें सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। संगठन का मकसद केवल ट्रक मालिकों तक सीमित नहीं है, बल्कि जनहित और क्षेत्र के विकास से भी जुड़ा है। ट्रक मालिकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
हिंडाल्को कंपनी को दी चेतावनी
पूर्व सांसद ने कहा कि ट्रक संबंधी समस्याओं के अलावा लेबर और रोजगार जैसे कई अहम मुद्दे भी हैं, जिन पर शीघ्र पहल की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हिंडाल्को कंपनी को क्षेत्रीय विकास में अधिक जिम्मेदारी निभानी होगी और स्थानीय लोगों को नौकरी में प्राथमिकता देनी होगी। यदि कंपनी ने लापरवाही बरती, तो बड़े आंदोलन की भी घोषणा की जाएगी।
एसोसिएशन ने दिलाया भरोसा
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने धीरज प्रसाद साहू को आश्वासन दिया कि संगठन हित और जनहित में जो भी कदम उठाए जाएंगे, उसमें वे उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। साथ ही यह भी बताया गया कि एक सप्ताह के अंदर एसोसिएशन की विस्तारित कमेटी का गठन कर पूरी सूची उन्हें सौंप दी जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे
मुलाकात के दौरान मौजूद पदाधिकारियों में एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, सचिव मुद्रिका यादव, सचिव रोहित अग्रवाल, वरिष्ठ पूर्व पदाधिकारी संतोष साहू, राजेश शर्मा, मोहम्मद इरशाद उर्फ डब्लू, रहमत अंसारी, शाकिर अंसारी, राजेश विश्वकर्मा, मुख्तार अंसारी और सामाजिक कार्यकर्ता उदय कुमार गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।