जोहार हिंदुस्तान | चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र स्थित बुर्जुवा पहाड़ी पर रविवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली और भाकपा (माओवादी) का स्वयंभू जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अप्टन मारा गया। पुलिस ने घटनास्थल से एक SLR राइफल सहित कई हथियार बरामद किए हैं।
कोल्हान के डीआईजी नुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई। नक्सली दस्ते की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद कोबरा बटालियन और जिला पुलिस की संयुक्त टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी दौरान बुर्जुवा पहाड़ी पर नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में माओवादी जोनल कमांडर अमित हांसदा मारा गया। मुठभेड़ के बाद नक्सली घने जंगलों की ओर भाग निकले।
अधिकारियों ने बताया कि मृत नक्सली पर झारखंड सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। वह लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। घटनास्थल से एक SLR राइफल, मैगजीन और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
इलाके में नक्सलियों की संभावित मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है।