जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : जिला कांग्रेस कमिटी के नेतृत्व में शनिवार को संगठन सृजन 2025 कार्यक्रम प्रखण्ड पेशरार और कुडू में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चयन प्रक्रिया हेतु AICC से नियुक्त पर्यवेक्षक, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश महासचिव पीयूष कोरसे, JPCC से नियुक्त पर्यवेक्षक व पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, विधायक रामचंद्र सिंह चेरो एवं राजेश कुमार गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद
बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन बातचीत कर उनकी राय और विचार जाने गए।
मोहन मरकाम ने कहा कि जिला अध्यक्ष का चयन संगठन की रीढ़ को मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने कहा
“हमें ऐसा नेता चुनना है, जो स्वार्थ से ऊपर उठकर केवल पार्टी और जनता की सेवा को सर्वोच्च माने। आने वाला समय चुनौतियों से भरा है, इसलिए जिला अध्यक्ष वह हो, जो हर वर्ग और समाज की आवाज बराबरी से सुने।”
पॉकेट लीडर नहीं, जनता का नेता चुनें – फुरकान अंसारी
पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि जिला अध्यक्ष किसी सांसद, विधायक या किसी व्यक्ति विशेष का पॉकेट लीडर नहीं होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि
“संगठन का मुखिया केवल कार्यकर्ताओं की आवाज और जनता का प्रतिनिधि होना चाहिए। दबाव से मुक्त होकर सही और निष्पक्ष चयन करें।”
जिला अध्यक्ष होना चाहिए जमीनी कार्यकर्ता – विधायक रामचंद्र सिंह
विधायक रामचंद्र सिंह चेरो ने कहा कि संगठन की असली ताकत जमीनी कार्यकर्ताओं में है। उन्होंने कहा कि
“जिला अध्यक्ष का चयन ऐसे कार्यकर्ता से होना चाहिए, जो हर समुदाय को साथ लेकर चल सके। जाति, धर्म और निजी लाभ से ऊपर उठकर सच्चे कांग्रेसी को चुनें।”
कार्यक्रम में भारी भीड़
बैठक में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे – कार्यकारी जिलाध्यक्ष शकील अहमद, प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी भगत, सांसद प्रतिनिधि शाजिद अहमद चंगू, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जसवाल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रकाश उराँव, अनामिका सरकार, सदरुल अंसारी, सामूल अंसारी, प्रखण्ड अध्यक्ष जुगल भगत, दोनों प्रखण्डों के मंडल अध्यक्ष, पंचायत कमिटी एवं जिला कमिटी के सभी प्रकोष्ठ।