जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : लोहरदगा-गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन का चुनाव उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद एवं एसोसिएशन के संरक्षक धीरज प्रसाद साहू उपस्थित थे।
बैठक में लगभग 800 ट्रक मालिकों ने भाग लिया। सभी ट्रक मालिकों ने एक स्वर में कहा कि क्षेत्र में कई एसोसिएशन होने से समन्वय की कमी रहती है, जिसका सीधा फायदा कंपनियों को और नुकसान ट्रक मालिकों को होता है। इस पर सहमति जताते हुए श्री साहू ने कहा कि अब एक ही संगठन होगा, जो सभी माइंस का नेतृत्व करेगा। उन्होंने झारखंड पठारी चंदवा लोहरदगा बॉक्साइट ट्रक ओनर एसोसिएशन, झारखंड ट्रक वाला एसोसिएशन विमरला और लोहरदगा-गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन की पुरानी कमेटियों को भंग कर नया चुनाव कराने की घोषणा की।
एक स्वर से अध्यक्ष बने कवलजीत सिंह
चुनाव प्रक्रिया में सभी ट्रक मालिकों ने कवलजीत सिंह को एक स्वर से अध्यक्ष चुन लिया। वहीं, सचिव पद पर चंदवा के रोहित अग्रवाल, बनारी के मुद्रिका यादव और नारी नवाडीह के रहमान अंसारी का चुनाव हुआ। कोषाध्यक्ष पद पर लोहरदगा के अभय सिंह को चुना गया।
पूर्व सांसद धीरज साहू ने दिए शुभकामना
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए श्री धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि ट्रक मालिकों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। अब नई कमेटी पारदर्शी तरीके से काम करेगी। कंपनियों की मनमानी बर्दाश्त नहीं होगी। मैं ट्रक मालिकों के हित में हमेशा तत्पर रहूँगा।
अध्यक्ष कवलजीत सिंह का आभार
नवनिर्वाचित अध्यक्ष कवलजीत सिंह ने कहा कि नई कमेटी टीमवर्क के साथ काम करेगी। सभी क्षेत्र और माइंस के प्रतिनिधियों को साथ लेकर पदाधिकारी बनाए जाएंगे। पारदर्शिता और ट्रक मालिकों के हित को प्राथमिकता दी जाएगी।
भारी संख्या में उपस्थित रहे ट्रक मालिक
चुनाव के दौरान नगर भवन ट्रक मालिकों की भीड़ से खचाखच भर गया। मंच पर पहुंचे धीरज प्रसाद साहू का जोरदार नारों और बुके देकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर उदय कुमार गुप्ता, फिरोज राही, बरज सिंह, राजेश शर्मा, संतोष साहू, शशिकांत दास, पिंटू मित्तल, मोहम्मद वासिफ, संदीप गुप्ता (जिला परिषद सदस्य), कुदुर अंसारी, सत्येंद्र कुमार, जगदेव भगत, ओम सिंह, हरिचरण साहू, किशोर कनोडिया, अरुण साहू, मुख्तार अंसारी, बबलू अंसारी, रहमत अंसारी, मोहम्मद गुड्डू, बबलू जायसवाल, राजू पटेल, जगदीश प्रसाद, सुभाष प्रसाद, महेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, लड्डू सिंह, विनोद उरांव, शंकर उरांव, राजेश विश्वकर्मा, राजेश महतो, दीपक सराफ, शाकिर अंसारी, दीपू सिंह, एन. कुजूर, बृजेश साहू समेत सैकड़ों ट्रक मालिक मौजूद रहे।
नवचयनित अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने सभी ट्रक मालिकों तथा विशेष रूप से धीरज प्रसाद साहू का आभार व्यक्त किया।