जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : ईद मिलादुन्नबी के मौके पर लोहरदगा कल्चरल सोसायटी की ओर से जुलूस-ए-मोहम्मदी का शानदार स्वागत किया गया। पावरगंज स्थित बस पड़ाव के निकट सोसायटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने फूल-मालाओं, शरबत और मिठाइयों से जुलूस का अभिनंदन किया।
स्वागत समारोह में सोसायटी के संयोजक सैयद आरिफ हुसैन बबलू, अतहर इमाम पिंटू, फिरोज अंसारी, माजिद अहमद, रहमत अंसारी, सद्दाम खान, इब्राहिम अशरफी, अयाज अहमद, पप्पू, अफजाल अंसारी, कुर्बान अंसारी, नासिर हवारी, आसिफ खान, साजिद शाह, महबूब अंसारी और खुर्शीद अंसारी सहित सैकड़ों की संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।
इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी का त्योहार पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की पैदाइश का दिन है, जो अमन, भाईचारे और इंसानियत का संदेश देता है। सोसायटी की ओर से हर साल इस मौके पर जुलूस का स्वागत किया जाता है, ताकि समाज में आपसी मेल-जोल और भाईचारे का माहौल कायम रहे।