जोहार हिंदुस्तान | : लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती फातिमा खातून (निवासी – अमला टोली) के इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मरीज को बी नेगेटिव ब्लड की तत्काल आवश्यकता बताई। परिजनों ने काफी प्रयास किया, लेकिन ब्लड की व्यवस्था नहीं हो पाई।
इसी बीच परिजनों ने मुस्लिम यूथ वेल्फेयर सोसाइटी के सदस्य अशरफ कुरैशी से संपर्क किया। सूचना मिलते ही उन्होंने बिना देर किए ब्लड बैंक पहुँचकर एक यूनिट बी नेगेटिव रक्तदान किया और मरीज की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।
इस मौके पर सोसाइटी के संस्थापक सैय्यद वसीम, अध्यक्ष मोहेमीन उर्फ बब्बन, मीडिया प्रभारी तुफैल अंसारी, नायब सचिव हैदर अली, नायब सदर अरफात अंसारी, कोषाध्यक्ष नसीम अंसारी, ब्लड प्रभारी गुफरान खान, शम्मी खान, समीर खान, जाहिद, मुस्लिम खान समेत कई सदस्य मौजूद रहे।
सोसाइटी ने कहा कि ज़रूरतमंद मरीजों की मदद करना ही संगठन का उद्देश्य है और आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य लगातार किए जाते रहेंगे।