जोहार हिंदुस्तान | झारखंड : लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड अंतर्गत सलगी पंचायत को मसीयातु गांव से जोड़ने वाला पुल पिछले कई महीनों से जर्जर होकर टूटा पड़ा है। इस पुल के टूट जाने से ग्रामीणों की परेशानियां कई गुना बढ़ गई हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि पहले जहां मसीयातु गांव से सलगी पंचायत भवन तक पहुंचने में महज कुछ मिनट का समय लगता था, वहीं अब पुल टूट जाने के कारण उन्हें वैकल्पिक मार्ग से होकर लगभग आधे से एक घंटे का सफर तय करना पड़ रहा है। इससे न केवल उनका समय बर्बाद हो रहा है, बल्कि अतिरिक्त खर्च और कठिनाई भी बढ़ गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल टूटने की शिकायत कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से की गई, लेकिन आज तक इसके निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मसीयातु गांव पहले से ही विकास कार्यों में उपेक्षित रहा है और अब पुल टूटने के बाद उनकी दिक्कतें और भी बढ़ गई हैं।
इस पुल के टूट जाने से लगभग 200 परिवार सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं। लोगों का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई, मरीजों को अस्पताल ले जाना, किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाना – सब पर असर पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से मांग की है कि टूटे हुए पुल का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए, ताकि उनकी समस्याएं दूर हो सकें और गांव का संपर्क सलगी पंचायत से सुचारू रूप से बहाल होसके।