जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : आगामी 05 सितंबर (शुक्रवार) को 12 रबी-उल-अव्वल के मौके पर अंजुमन इस्लामिया, लोहरदगा की निगरानी में जश्ने ईद-मिलादुन-नबी मनाया जाएगा। इस अवसर पर जुलूस-ए-मोहम्मदी पूरे शहर में निकाला जाएगा।
अंजुमन इस्लामिया ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि शुक्रवार सुबह 9:00 बजे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले सभी जुलूस जामा मस्जिद में एकत्र होंगे। यहां से जुलूस-ए-मोहम्मदी रवाना होकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए पुनः जामा मस्जिद पहुंचेगा, जहां दुआ और दरूदो-सलाम के साथ इसका समापन होगा।
जुलूस का मार्ग
जामा मस्जिद से निकलने वाला जुलूस इन मार्गों से गुजरेगा:
बड़ा तालाब → बगड़ू मोड़ → टीपू सुल्तान चौक → इमली चौक → कादिर लेन → सोमवार बाजार → सुभाष चौक → पावरगंज → साइडिंग → बाबा मठ → सुभाष चौक → नई सड़क → अलका सिनेमा → महात्मा गांधी रोड → अपर बाजार → संकट मोचन मंदिर चौक → तेतर तर चौक → पुनः जामा मस्जिद।
पालन किए जाएंगे नियम
सजावट केवल अपने घरों और मोहल्लों में की जाए, किसी अन्य समुदाय या दूसरे के घर पर नहीं।
झंडे-बैनर सड़क पर झूलते हुए न लगें।
गाड़ियों में सिर्फ नाते-रसूल (स.अ.) के ही कैसेट बजें।
जुलूस में लगाए जाएंगे नारे
“सरकार की आमद मरहबा, सरदार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा, ग़मख्वार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, हुज़ूर की आमद मरहबा।”
जुलूस की व्यवस्था
पहली पंक्ति में स्थानीय मस्जिदों के आइमा-ए-कराम शामिल रहेंगे।
दूसरी पंक्ति में मदरसों के नाज़िम रहेंगे।
तीसरी पंक्ति में अंजुमन के पदाधिकारी, मजलिस-ए-अम्मा के नाजिम व सदस्य शामिल होंगे।
इसके बाद आम लोग जुलूस में शामिल होंगे।
तकरीर का आयोजन
अंजुमन के पदाधिकारी ने बताया कि जामा मस्जिद में नमाज-ए-मगरीब के बाद तकरीर का प्रोग्राम रखा गया है। इसमें जिले के उलमा-ए-कराम ईमान अफ़रोज तकरीर पेश करेंगे।