जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा: लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के भीठा गांव में दिल को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 30 वर्षीय रघु उरांव ने अपनी पत्नी फूलो उरांव (25) की बेरहमी से हत्या कर शव को घर के फर्श के नीचे दफना दिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब घर से तेज दुर्गंध फैलने लगी और ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही भंडरा थाना प्रभारी अरविंद सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी रघु उरांव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इसके बाद दंडाधिकारी सह बीडीओ प्रतिमा कुमारी और फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में घर की खुदाई की गई। खुदाई के दौरान फूलो उरांव का शव बरामद हुआ, जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
कैसे हुआ खुलासा?
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, 24 अगस्त को फूलो उरांव गांव में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में नाच-गाकर लौटी थी। उसी रात रघु उरांव ने उसकी हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को घर के अंदर दफना दिया। 29 अगस्त को घर से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों को शक हुआ और घटना का राज खुल गया।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
आरोपी रघु उरांव का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वर्ष 2010 में उसने अपने पिता धनमासी उरांव की हत्या की थी। 2014 में अपनी चाची पर भी जानलेवा हमला किया था। दोनों मामलों में वह जेल जा चुका है। थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से कमजोर है और पहले भी हिंसक वारदातों में संलिप्त रहा है।