जोहार हिंदुस्तान | दुमका/झारखंड : जिले के जामा थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मयूराक्षी नदी में नहाने गए चार दोस्त नदी की तेज धारा में बह गए। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
शुक्रवार सुबह गोताखोरों और स्थानीय प्रशासन की मदद से एक छात्र का शव बरामद कर लिया गया, जबकि बाकी तीन युवकों की तलाश जारी है।
छात्र थे सभी पीड़ित युवक
जानकारी के अनुसार, डूबने वाले चारों दोस्त स्थानीय छात्र थे। इनमें से तीन युवक ए.एन. कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं, जबकि एक छात्र जिला स्कूल में पढ़ाई करता था। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रशासन की कोशिशें तेज
घटना की खबर मिलते ही जामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू कराया। प्रशासन ने आसपास के ग्रामीणों से भी सहयोग लेने की अपील की है। हालांकि, तेज धारा और गहराई की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई हो रही है।
इलाके में मातम का माहौल
इस दर्दनाक हादसे से हरिपुर गांव और आसपास के इलाकों में मातम का माहौल है। बड़ी संख्या में लोग नदी किनारे जुटकर रेस्क्यू अभियान को देख रहे हैं। परिजन लगातार अपने बच्चों के सुरक्षित मिलने की दुआ कर रहे हैं।