जोहार हिंदुस्तान डेस्क | जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर के पास भारी बारिश के बाद बड़ा हादसा हुआ है। शनिवार देर रात हुए भूस्खलन (लैंडस्लाइड) में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। SSP रियासी परमवीर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों में ज्यादातर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु शामिल हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे के तुरंत बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। मलबा हटाने और फंसे हुए श्रद्धालुओं को निकालने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
भारी बारिश बनी मुसीबत
जम्मू संभाग के कई इलाकों में बीते 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। कटरा इलाके में इसी बारिश की वजह से पहाड़ दरका और चट्टानें गिर गईं, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ। स्थानीय प्रशासन ने आसपास के क्षेत्रों को खाली कराने और यात्रा को अस्थायी तौर पर रोकने का आदेश दिया है।
श्रद्धालुओं में दहशत, सुरक्षा कड़ी
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। हजारों श्रद्धालु मंदिर परिसर और रास्तों पर फंसे हुए हैं। सुरक्षा बलों ने उन्हें सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करने की कोशिश शुरू कर दी है।
हादसे पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला में जताया शोक
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि..
वैष्णो देवी की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की मौत बेहद दुखद है, मेरी संवेदनाएं मृतक परिवारों के साथ हैं। प्रशासन और बचाव टीमों को मैं पूरी तरह से समर्थन दे रहा हूँ—मेरी प्राथमिकता प्रभावितों को हर संभव राहत पहुंचाना है।
उन्होने कहा कि केंद्र सरकार से भी बातचीत की गई है और सभी ज़रूरी राहत एवं बचाव कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।